अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर भड़के लोग, कहा- ऐश्वर्या बहू हैं आपकी, बहुत दुख होता है कि आपने उन्हें…
बच्चन परिवार में कुछ दिनों से अनबन की खबरें आ रही हैं। काफी समय से फैंस नोटिस कर रहे हैं कि बच्चन परिवार के सदस्य ऐश्वर्या के बारे में बात नहीं करते हैं और उन्हें इग्नोर करते हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट किया जो उनके, बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़ा है। दरअसल, उन्होंने एक यूजर के पोस्ट को रीट्वीट किया जिसमें बताया गया है कि कजरा रे गाने को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं।
बिग बी ने लिखा, ‘यह गाना इतना पॉपुलर हो गया था कि आज भी इसे इतना प्यार मिलता है और बेस्ट मोमेंट वो है भैयु जब हमने स्टेज पर लाइव इसे परफॉर्म किया था।’ यह गाना फिल्म बंटी और बबली का है जिसमें अमिताभ और अभिषेक लीड रोल में थे और ऐश्वर्या का स्पेशल अपीयरेंस था।
अब बिग बी ने अपने इस पोस्ट में ना तो ऐश्वर्या को लेकर बात की और ना ही उन्हें टैग किया जिससे फैंस काफी निराश हुए। उन्होंने कमेंट किया कि इस गाने की लीड ऐश्वर्या थीं और आप दोनों सपोर्टिंग डांसर थे। एक ने लिखा कि इस गाने में ऐश्वर्या भी हैं, आपने उन्हें टैग नहीं किया और सिर्फ बेटे को टैग किया। बहुत दुख होता है देखकर कि कैसे आप और आपका परिवार उन्हें साइडलाइन करता है। वह काफी टैलेंटेड हैं।
बता दें कि इससे पहले जब पैरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या और बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा गई थीं तब उनकी बेटी श्वेता ने सिर्फ नव्या को लेकर बात की और भाभी का ना इवेंट अटैंड किया और ना उस पर कुछ कहा। उस दौरान यूजर्स ने श्वेता को काफी ट्रोल किया था।
वहीं हाल ही में जब ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए गईं तो इस बार उनके साथ अभिषेक बच्चन भी नहीं थे। हर बार ऐश्वर्या को सपोर्ट करने कान्स में उनके साथ जाने वाले अभिषेक इस साल नहीं गए। अब काम की वजह थी या कुछ और लेकिन हां उनकी बेटी आराध्या अपनी मां को सपोर्ट करने जरूर गईं।