व्यापार जगत
लोगों को लगा महंगाई का झटका, CNG के फिर बढ़े दाम
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज से सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। सीएनजी के दाम अब 76.59 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैंष 14 दिसंबर 2023 की सुबह से ही नए रेट लागू हो चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर में अब सीएनजी एक रुपये प्रति किलो मंहगी हो गई है।
इससे पहले बीते 23 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया गया था, जिसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम, ग्रेटर नोएडा में ये 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये और गाजियाबाद में 79.20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 80.20 रुपये हो गई थी।