लाइफ स्टाइलस्वास्थ्य

HIV से जुड़े इन 5 मिथकों पर यकीन करते हैं लोग, जानें क्या है भ्रम और सच्चाई

नई दिल्ली. एड्स एक ऐसी बीमारी है जो एचआईवी के कारण होती है, जिसकी वजह से व्यक्ति का इम्यून सिस्टम बुरी तरह से प्रभावित होता है। इस बीमारी से संक्रमित होने पर शुरुआत में कुछ सामान्य फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे लगातार कई-कई हफ्ते बुखार रहना, हफ्तों तक खांसी रहना, बिना वजह के वजन घटते जाना, मूंह में घाव हो जाना, स्किन पर दर्द भरे और खुजली वाले चकते हो जाना वगैराह। हालांकि, ब्लड टेस्ट की मदद से ही संक्रमित व्यक्ति का पता चल सकता है। ये एक दूसरे से फैलने वाली बीमारी है। हालांकि, ये किस तरह से फैलती है इस लेकर कई तरह के मिथक है, जिनकी सच्चाई आपको जरूर जाननी चाहिए। यहां जानिए एड्स से जुड़े भ्रम की सच्चाई। 

मिथक- एचआईवी पॉजिटिव होने के बाद बच्चे नहीं कर सकते।

सच्चाई- आप सुरक्षित रूप से बच्चे पैदा करने में सक्षम हो सकते हैं। अगर कंसीव करने की सोच रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह लें और अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो आपका डॉक्टर आपकी और आपके बच्चे की सुरक्षा के लिए आपको एचआईवी दवाएं देगा। वहीं जन्म के बाद बच्चे को दवा भी दी जा सकती है।

मिथक- एचआईवी छूने से फैल सकता है।

सच्चाई- रिपोर्ट्स का कहना है कि एचआईवी छूने से नहीं फैल सकता है। हाथ मिलाना, गले मिलना, हाई-फाइविंग और इसी प्रकार के शारीरिक संपर्क से वायरस नहीं फैलेगा। एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति के साथ टूटी हुई त्वचा या सुई शेयर करने से भी संचरण हो सकता है।Facts and Myths About HIV AIDS

मिथक- कीड़े एचआईवी फैला सकते हैं

सच्चाई- कीड़े एचआईवी नहीं फैला सकते। लोग यह मानते हैं कि मच्छर या कोई दूसरे कीड़े के काटने से बीमारी फैल सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है।

मिथक- एचआईवी पानी या खाने से फैल सकता है

सच्चाई- पानी या खाने से एचआईवी का संक्रमण होना असंभव है। क्योंकि वायरस शरीर के बाहर लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकता या पानी में जीवित नहीं रह सकता। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति स्वीमिंग, शराब पीने, नहाने या पानी से जुड़ी किसी भी चीज के माध्यम से एचआईवी से संक्रमित नहीं हो सकता है।

मिथक- एचआईवी किल करने से फैल सकता है।

सच्चाई- ये सच नहीं है, गालों या होठों पर किस करने से वायरस फैलना असंभव है। अगर मुंह में खुले घाव हैं, तो संक्रमित होने का खतरा हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button