देश में परेशान हो रहे लोग, इतने सालों में 211 फीसदी तक बड़ गई महंगाई
महंगाई का मुद्दा किसी भी देश के लिए बेहद संवेदनशील है। इसमें जरा सी भी गड़बड़ी लोगों का बजट बिगाड़ देती है. लेकिन सोचिए, अगर किसी देश में महंगाई 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ जाए तो वहां की जनता का क्या होगा. ऐसी ही विकट समस्या का सामना लैटिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना के लोग कर रहे हैं। वहां महंगाई में करीब 211 फीसदी का उछाल आया है. हर छोटी-बड़ी चीज के दाम आसमान छूने लगे हैं और लोगों की जेब खाली हो गई है. आइये समझते हैं ऐसा क्यों हो रहा है.
अर्जेंटीना की मुद्रा पेसो का मूल्य आधा हो गया
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जेंटीना की मुद्रा पेसो का अवमूल्यन हो गया है. राष्ट्रपति जेवियर मिल्ली की नई सरकार ने पेसो का मूल्य आधा कर दिया है। इससे महंगाई में तेजी से बढ़ोतरी हुई और 2023 में यह 211 फीसदी के आंकड़े को पार कर गई. सरकारी सांख्यिकी एजेंसी INDEC के मुताबिक, देश में महंगाई तीन दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.
ब्याज दरों में भी लगभग 133 प्रतिशत की वृद्धि हुई है
जानकारी के मुताबिक, देश में हालात इतने खराब हैं कि सालाना आंकड़ों के आधार पर देश में महंगाई पड़ोसी देश वेनेजुएला जैसी स्थिति में पहुंच गई है. अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका में सबसे अधिक मुद्रास्फीति वाला देश बन गया है। देश में ब्याज दरें भी करीब 133 फीसदी बढ़ गई हैं. जेवियर मिले की सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों से भी लोगों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. साल 2022 में देश में महंगाई दर 95 फीसदी पर थी. सिर्फ एक साल में यह दोगुना से भी ज्यादा हो गया है. दिसंबर 2023 में मासिक महंगाई दर 25.5 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि नवंबर में यह 12.8 फीसदी थी. सरकार को आशंका थी कि यह 30 फीसदी तक पहुंच जायेगा.
फिलहाल कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है
पिछले हफ्ते ही आईएमएफ ने अर्जेंटीना को 4.7 अरब डॉलर की मदद देने का फैसला किया था. देश में खाने-पीने की चीजें भी काफी महंगी हो गई हैं. दिसंबर में अर्जेंटीना की क्रय शक्ति में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई। साथ ही देश में सामानों की बिक्री में 13.7 फीसदी की कमी आई है. फरवरी के अंत तक इस स्थिति में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है.