ड्राई स्किन की समस्या दूर करने चेहरे को ग्लोइंग बनाता है मटर फेस पैक, ये है बनाने की सही तरीका
सर्दियों में बाजार में मिलने वाली हरी-हरी फ्रेश मटर ना सिर्फ आंखों को भाती है बल्कि सेहत को भी कई तरह से फायदे पहुंचाती है। विंटर सीजन शुरू होते ही किचन में महिलाएं मटर पनीर, मटर मशरूम, आलू मटर की सब्जी जैसी रेसिपी बनाकर परिवार के सदस्यों को खिलाती हैं। सेहत और स्वाद का ख्याल रखने वाली ये मटर क्या आप जानते हैं आपकी खूबसूरती को भी निखारने में आपकी मदद कर सकती है। जी हां, मटर त्वचा की रंगत को निखारकर भीतर से साफ करके ग्लोइंग बनाती है। इतना ही नहीं सर्दियों में ठंडी और शुष्क हवा के कारण रूखी पड़ी त्वचा की ड्राईनेस कम करके उसे ग्लोइंग बनाने में भी मटर बेहद फायदेमंद है। आइए जानते हैं कैसे सर्दियों में मटर का फेस पैक यूज करके आप त्वचा की नमी और निखार को बनाए रख सकते हैं।
मटर का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री-
-2 कप उबली हुई मटर
-2 चम्मच शहद
-1 चम्मच हल्दी
-2 चम्मच चंदन पाउडर
-2 चम्मच दही
-1 चम्मच एलोवेरा
-आधा नींबू का रस
मटर का फेस पैक बनाने का तरीका-
मटर का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले उबली हुई मटर को मिक्सी में डालकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को एक कटोरी में निकालकर उसमें 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच एलोवेरा डालकर मिक्स कर लें। सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाने के बाद उसमें 2 चम्मच चंदन पाउडर, 2 चम्मच दही और आधा नींबू निचोड़कर अच्छे दोबारा अच्छी तरह मिलाएं। ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आपका हरी मटर का फेस पैक बनकर तैयार है।
हरी मटर का फेस पैक लगाने का तरीका-
हरी मटर का फेस पैक चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड क्लीन्ज़र से साफ कर लें। अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा धोने के बाद कोई अच्छा सा मॉइस्चराइजर चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक की मदद से त्वचा का रूखापन दूर होने के साथ निखार भी आएगा।