हमर छत्तीसगढ़

महिला दिवस पर PCWUJ की राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप का सम्मान

रायपुर । मुम्बई (महाराष्ट्र) से राष्ट्रीय संस्था प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (पीसीडब्ल्यूजे) की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती शशि दीप छत्तीसगढ़ आई थी। प्रदेश प्रवास के अंतिम दिन उन्होंने रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली और संस्था के गतिविधियों की जानकारी साझा की। छत्तीसगढ़ में संस्था के विस्तार व पत्रकारिता व पत्रकार कल्याण को लेकर प्रदेश पदाधिकारियो ने अपनी गतिविधियों की जानकारी देकर रायशुमारी की।

जीई रोड स्थित बेबीलोन कैपिटल में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष अजित कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुम्बई से आई संस्था के राष्ट्रीय सचिव श्रीमती शशि दीप का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। ततपश्चात वरिष्ठ महिला पत्रकार श्रीमती शकुंतला तरार ने शॉल से शशि दीप का सम्मान किया। चित्रा पटेल ने शशि दीप को स्मृति चिन्ह देकर छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सम्मानित किया।

प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे जिनमें प्रदेश महासचिव अनुपम वर्मा, उपाध्यक्ष द्वय सुदीप्तो चटर्जी व दिलीप वर्मा, प्रदेश सचिव अमित अग्रवाल, रायपुर संभाग अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, संभाग महासचिव कौशल शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य निखिल भटनागर, दिनेश साहू, संस्कार तम्बोली उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश समन्वयक सुधीर आज़ाद तम्बोली के साथ प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार पी. सी. रथ विशेष रूप से मौजूद थे जिन्होंने श्रीमती शशि दीप को कलम भेंट की।

Show More

Related Articles

Back to top button