हमर छत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम ने कहा चुनाव कार्यक्रम वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर..और इसका हम स्वागत करते हैं..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने 23 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति बनाई है। इस समिति के संयोजक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और सह संयोजक विधायक सुनील सोनी को बनाया गया है। वहीं भाजपा ने नैरेटीव एवं कंटेंट टीम का भी गठन किया है, जिसके संयोजक पंकज झा होंगे।
रायपुर के भाजपा कार्यलय में डिप्टी सीएम अरूण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। कांग्रेस के चुनाव कार्यक्रम को बदलने की मांग पर उन्होंने कहा कि हम चुनाव कार्यक्रम का स्वागत करते हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। साव ने कहा चुनाव 35 दिन में ही संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कार्यक्रम वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर तैयार किया गया है।