हमर छत्तीसगढ़
पाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष बीजेपी में हुए शामिल..
भिलाई। लोकसभा चुनाव के एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी को पाटन विधानसभा क्षेत्र से एक और झटका लगा है। कल 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। लगातार कांग्रेस के बड़े नेता इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के गढ़ पाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष रामबाई सिन्हा और उनके पति ने आज भाजपा भाजपा में प्रवेश कर ली हैं।
रामबाई सिन्हा के इस दल बदल से कांग्रेस में सियासी भूचाल आ गया है। वहीं सांसद विजय बघेल के निवास में भाजपा प्रवेश कार्यक्रम रखा गया था जहां सांसद बघेल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए उनका स्वागत किया।पाटन जनपद पंचायत के दो बाद जनपद अध्यक्ष रह चुकी रामबाई सिन्हा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी मानी जाती है।