हमर छत्तीसगढ़

अवैध शराब जप्त

अनुपपुर । कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मेंं वृत राजनगर अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिलने पर बिजुरी में दबिश की कार्यवाही की गई है। जिला आबकारी अधिकारी को प्राप्त सूचना के आधार पर वार्ड न. 15 भवनिहा टोला बिजुरी स्थित नेहा साहू पति राकेश साहू की दुकान तथा उससे लगे रिहायशी मकान की सघन तलाशी ली गई। तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से 12 बोतल किंगफिशर बीयर, 24 केन माउंट बीयर, 13 पाव मैक्डावल व्हिस्की, 12 पाव ओसी व्हिस्की, 15 पाव ब्लूचिप व्हिस्की कुल 27 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 12,500 रुपये हैं। कार्रवाही के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत, आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, कृष्णकांत उईके, अमितेश सिंह आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते आरक्षक शिवप्रकाश पांडे, अरविन्द द्विवेदी, मेहबूब खान, विक्रांत नामदेव एवं रितुराज सिंह उपस्थित रहे। जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत ने बताया है कि अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button