दुनिया जहां

PM मोदी की बैठक से पहले पाकिस्तान में हड़कंप, LOC पर हाई अलर्ट!

पाकिस्तान: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान बुरी तरह कांप रहा है. इस वक्त पाकिस्तान को पुलवामा हमले के बाद हुए भारतीय एक्शन की याद आ रही है, जब भारत के हवाई विमानों ने उसके क्षेत्र में घुस कयामत बरपाई थी. पीएम मोदी शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) के साथ बैठक करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी बैठक पहलगाम के हमले के जवाब की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इस बैठक से पहली ही पाकिस्तान सेना अलर्ट हो गई है, वहीं सरकार विरोधी विपक्षी नेता भी भारत के खिलाफ एकजुट होने का राग अलाप रहे हैं. पाकिस्तान सेना और वायु सेना को अलर्ट किया गया और LOC पर तैनात टुकड़ियों को खास निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पेट्रोलिंग पार्टीजको भी बेस में रहने के लिए आदेश दिया गया है.

विपक्षी नेता बोले, एकजुट हैं हम
वहीं शहबाज सरकार विरोधी इमरान खान की PTI के नेता चौधरी फवाद हुसैन ने एक्स पर लिखा, ‘पाकिस्तान राजनीतिक रूप से विभाजित है, लेकिन हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हैं. अगर भारत द्वारा हमला किया जाता है या धमकी दी जाती है, तो सभी समूह – PML-N, PPP, PTI, JUI और अन्य – अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए पाकिस्तानी झंडे के नीचे एकजुट होंगे.’ इस ट्वीट से साफ हो गया है कि पाकिस्तान को पता है भारत उसकी इस गलती का करारा जवाब देगा.

पाक सेना की 10 कोर्प्स अलर्ट पर
पाकिस्तानी सेना के 10 कोर जिसकी ज़िम्मेदारी पूरे POK की है. उसने अपनी सैनिकों का तादात को भी बढ़ा दिया है. पाकिस्तान के 10 corps में आर्टिलरी मूवमेंट और सैनिकों की मूवमेंट फॉरवर्ड बेस पर देखी गई है, यानी पाकिस्तान एक बड़े रिस्पांस की तैयारी कर रहा है. अब देखना होगा भारतीय सेना इसको भेदते हुए कैसे आतंकियों को खात्मा करने के लिए कार्रवाई करती है.

पुलवामा का डर
2019 में पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसके बाद भारत ने POK के इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए 300 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. 2016 में भी भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस सर्जिकल स्ट्राइक में भी 200 के करीब आतंकी मारे गए थे. दोनों सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सेना की दुनिया में भद्द पिटी थी. इस बार पाकिस्तान की सेना को फिर से सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है.

Show More

Related Articles

Back to top button