पाकिस्तान ने कई शहरों पर हमले की कोशिश की, भारत ने नाकाम किया: कर्नल सोफिया

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक कम से कम 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की है। हालांकि भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को भी मिट्टी में मिला दिया।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि पाकिस्तान की नष्ट की गई मिसाइलों और ड्रोन के मलबे को बरामद किया जा रहा है जो पाकिस्तानी हमलों का प्रमाण है। बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पार से कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुुंछ, मेंधर और राजौरी सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के फायरिंग तेज कर दी है जिसमें मोर्टारों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फायरिंग में 16 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है जिनमें तीन महिला और पांच बच्चे शामिल हैं।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंक के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ दी है। भारत ने पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है कि इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। वहीं यह ऑपरेशन अब भी जारी है।
UNSC में TRF का बचाव कर फंसा पाकिस्तान, विदेश सचिव ने खोली पोल
.विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि जब UNSC में पहलगाम हमले को लेकर चर्चा चल रही थी, तब पाकिस्तान ने TRF (द रेसिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका पर आपत्ति जताई, जबकि यह वही संगठन है जिसने दो बार इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मिस्री ने स्पष्ट किया कि भारत की प्रतिक्रिया पूरी तरह गैर-उत्तेजक, सटीक और संतुलित रही है। उन्होंने कहा कि भारत की मंशा हालात को और बिगाड़ने की नहीं है, बल्कि यह जवाबी कार्रवाई है जो पाकिस्तान की ओर से की गई उकसावे की प्रतिक्रिया है। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत ने किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है, केवल पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को ही टारगेट किया गया है।