भारत

पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, भारत बोला- सच्चे मित्र हैं अफगानी

काबुल: भारत से चल रही भिड़ंत में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को शामिल करने की नाकाम कोशिश की। हालांकि अफगानिस्तान ने भारत के सुर में सुर मिलाते हुए पाक के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया। इतना ही नहीं भारत ने अफगानिस्तान को अपना सच्चा मित्र बताया है। पाकिस्तान ने भारत पर दबाव बनाने के लिए दावा किया कि भारतीय मिसाइलों से अफगानिस्तान को भी नुकसान हुआ है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के दावे को को सिरे से खारिज कर दिया है

पाकिस्तान ने द्वारा कहा गया था कि भारत ने अपनी मिसाइलों से अफगान क्षेत्र पर हमला किया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खावरिजमी ने कहा कि ऐसे किसी भी हमले का कोई आधार नहीं है, यह दावा पूरी तरह निराधार है।

इससे पहले पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में अफगानिस्तान का क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। हालांकि अफगानिस्तान ने न केवल इस दावे को झूठा बताया, बल्कि यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि अफगान जनता अब अच्छी तरह समझती है कि उनका सच्चा मित्र कौन है और कौन उनकी संप्रभुता का बार-बार उल्लंघन करता आया है। यह बयान पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार अभियान को जवाब देने के रूप में देखा जा रहा है।

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 27 पर्यटकों की गोलीमार कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं गोली मारने से पहले धर्म पूछा गया। इसके बाद भारत ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लांच किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। इसमें 100 आतंकियों की मौत हो गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button