पाकिस्तान ने जुबां से लांघी लक्ष्मण रेखा! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी

स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल चल रहा है। 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में भारत के 26 लोगों में हमले में मार डाला। इसके बाद भारत में पाकिस्तान के लिए आक्रोश देखा गया। जिसके बाद 7 मई की रात हिंदुस्तान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारत की इस एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को जानमाल का नुकसान हुआ।
अब इस घटना के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोंदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी मेल द्वारा की गई है। ये मेल ‘पाकिस्तान’ नाम की आईडी से आया है। इस बात की जानकारी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने दी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) की आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मेल आया है। इस धमकी के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई।
भारत के द्वारा पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक करने के बाद ये धमकी आई है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी की गंभीरत के तलाशी कर रही हैं। इसके अलावा आने वाले हफ्तों में आईपीएल 2025 के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में स्टेडियम और उसके आसपास की जगहों को पर ध्यान दिया जा रहा है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक गुजरात पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने इस धमकी भरे मेल की जांच शुरु कर दी है। जांच आधिकारियों का कहना है कि वे मेल की ट्रेसिंग की जा रही है। जिसके बाद पता लगाया जा सके कि ये कहां से आया है और किसने भेजा है।
बता दें कि आने वाली 14 और 18 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के दो मुकाबले खेले जाने हैं। इस दौरान पहला मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। अगर बात करे इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता की तो वो 1 लाख 32 हजार के करीब है।