हमर छत्तीसगढ़

सीडलिंग यूनिट आसना में सशुल्क उद्यानिकी पौधे उत्पादित

जगदलपुर . जिले के जगदलपुर ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उद्यान रोपणी आसना में वर्ष 2018 से सीडलिंग यूनिट स्थापित की गई है। जिसमें सब्जियों, फल-फूलों तथा विभिन्न उद्यानिकी पौधे लागत मूल्य पर तैयार कर कृषकों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं, वर्तमान में कृषकों द्वारा बीज उपलब्ध कराने जाने पर 80 पैसे प्रति पौधे की दर से पौधे उत्पादित किया जा रहा है।

       उपसंचालक उद्यान जगदलपुर द्वारा बस्तर संभाग के कृषकों से आग्रह किया गया है कि अपनी आवश्यकता के पौधे उत्पादन कराने हेतु उक्त सीडलिंग यूनिट आसना में स्वयं आकर अथवा यूनिट प्रभारी दीक्षा ठाकुर मोबाईल नम्बर +91-62667-30004 से संपर्क कर सकते हैं और उन्नत किस्म के सीडलिंग पौधों को अपने खेत, मरहान या टिकरा या बाड़ी में रोपित कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button