हमर छत्तीसगढ़
सीडलिंग यूनिट आसना में सशुल्क उद्यानिकी पौधे उत्पादित
जगदलपुर . जिले के जगदलपुर ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उद्यान रोपणी आसना में वर्ष 2018 से सीडलिंग यूनिट स्थापित की गई है। जिसमें सब्जियों, फल-फूलों तथा विभिन्न उद्यानिकी पौधे लागत मूल्य पर तैयार कर कृषकों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं, वर्तमान में कृषकों द्वारा बीज उपलब्ध कराने जाने पर 80 पैसे प्रति पौधे की दर से पौधे उत्पादित किया जा रहा है।