आज भी IPO पर दांव लगाने का मौका, दाम ₹100 से कम
नई दिल्ली. साधव शिपिंग आईपीओ को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आईपीओ अपने ओपनिंग-डे पर ही फुल सब्सक्राइब हो गया था। जो निवेशक पहले दिन दांव नहीं लगा पाए थे उनके पास आज भी दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, आईपीओ 23 फरवरी को ओपन हुआ था। और यह 27 फरवरी तक खुला रहेगा। आइए डीटेल्स में जान लेतें हैं आईपीओ के विषय में –
क्या है प्राइस बैंड?
साधव शिपिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,14,000 रुपये का दांव लगाना होगा। कोई भी रिटेल निवेशक एक बार में अधिकतम 1200 शेयर ही खरीद सकता है।
पहले दिन 100% सब्सक्राइब
आईपीओ को पहले दिन ही 100 प्रतिशत से अधिक का सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। 23 फरवरी को आईपीओ को 1.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 2.06 गुना, जबकि अन्य कैटगरी में 1.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
ग्रे मार्केट में आईपीओ कल 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। प्राइस बैंड के लिहाज से देखें तो जीएमपी बहुत मजबूत नहीं है। लेकिन अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में अभी भी स्थिति बेहतर है। जिससे पॉजिटिव लिस्टिंग की उम्मीदें निवेशक लगा रहे हैं।