व्यापार जगत

अरबों रुपये के मालिक हैं OpenAI के फाउंडर Sam Altman, जानें…

ओपन एआई OpenAI के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन के नेट वर्थ 2 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। आश्चर्य की बात यह है कि उनके नेट वर्थ में इजाफे का OpenAI का योगदान नहीं है। बता दें, ब्लूमबर्ग ने पहली बार सैम ऑल्टमैन की नेटवर्थ का आंकलन किया है। 

दुनिया भर में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का चेहरा बनकर उभरे सैम आल्टमैन का OpenAI में कोई हिस्सेदारी नहीं है। बता दें, हाल ही में OpenAI की वैल्यूएशन 86 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। 

सैम की कमाई का बड़ा हिस्सा वीसी फंड्स और स्टार्टअप इंवेस्टमेंट से आता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में सैम ऑल्टमैन की संपत्ति में तेजी के साथ इजाफा देखने को मिलेगा। Reddit का आईपीओ आ रहा है। सैम इस कंपनी में सबसे बड़े शेयर होल्डर्स हैं।  

OpenAI के सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक सैम ऑल्टमैन हैं। लेकिन उन्होंने कई बार यह स्पष्ट किया है कि उनकी कोई भी हिस्सेदारी ओपन एआई में नहीं है। बता दें, इस स्टार्अप फर्म में सबसे बड़ी हिस्सेदारी माइक्रोसॉफ्ट की है। जिनके पास 49 प्रतिशत हिस्सा है। 

सैम ऑल्टमैन के नेट वर्थ में सबसे अधिक ईजाफा opaque से होता है। सैम ने कई कंपनियों में निवेश किया है। इन कंपनियों में अपोलो प्रोजेक्ट्स भी है। जहां उन्होंने 434 मिलियन डॉलर लगाया है। इसके अलावा Helion Energy Inc भी सैम ऑल्टमैन का निवेश है। 

Show More

Related Articles

Back to top button