खेल जगत

साउथ अफ्रीका नहीं, बल्कि टीम इंडिया ही जीत सकती है ये T20 सीरीज; जानिए क्यों होगा ऐसा

नई दिल्ली. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम 2-1 से आगे है। इस सीरीज को टीम इंडिया जीत तो सकती है, लेकिन किसी भी कीमत पर हारेगी नहीं। ऐसा क्यों हो सकता है और इसके पीछे का कारण क्या है कि टीम इंडिया इस सीरीज को हारने की स्थिति में नहीं है तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, क्योंकि ये सीरीज 4 मैचों की है और 2 मैच भारत पहले ही जीत चुका है। ऐसे में अगर दो मैच हार भी जाता है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी।

अभी तक इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले गए हैं। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेली जा रही इस सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया ने जीता था और दूसरे मैच को एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम ने जीतकर बराबरी की थी। हालांकि, तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम फिर से सीरीज में आगे निकल गई है और 2-1 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में सिर्फ टीम इंडिया के पास ही इस सीरीज को जीतने का मौका है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ज्यादा से ज्यादा सीरीज में बराबरी ही कर सकती है।

टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अभी होना है। अगर टीम इंडिया उस मैच को जीत जाती है तो सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगी। अगर बारिश या किसी अन्य कारण से मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भी भारतीय टीम इस सीरीज की विजेता होगी, लेकिन अगर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार 15 नवंबर को खेले जाने वाले आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच को जीता तो फिर सीरीज बराबरी पर ही समाप्त होगी। इस तरह भारतीय टीम के सीरीज हारने का कोई चांस नहीं है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पास सीरीज जीतने का भी मौका नहीं बचा है।

Show More

Related Articles

Back to top button