गिर गए OnePlus Pad के दाम, यहां ₹10000 सस्ते मिल रहे दोनों मॉडल, इतनी रह गई कीमत
नई दिल्ली. Tablet खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपुलर ब्रांड OnePlus का पावरफुल टैबलेट इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्स पर सबसे कम कीमत में मिल रहा है। अगर आप भी वनप्लस लवर हैं और ब्रांड का टैब सस्ता होने का इंतजार कर रहे थे, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। बता दें कि लॉन्च के समय OnePlus Pad के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये थी। खुद वनप्लस की ऑफिशियल साइट पर इस समय यह अपने लॉन्च प्राइस से मात्र 1,000 रुपये कम में मिल रहे हैं लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इसे पूरे 10,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां और कितना सस्ता मिल रहा OnePlus Pad…
यहां 10,000 सस्ता मिल रहा OnePlus Pad
फ्लिपकार्ट पर OnePlus Pad का 8GB+128GB वेरिएंट मात्र 30,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट केवल 32,999 रुपये में मिल रहा है यानी दोनों ही वेरिएंट फ्लैट 7,000 सस्ते मिल रहे हैं। यदि आप बैंक ऑफर का लाभ ले लेते हैं, तो इसे और कम कीमत में खरीद सकते हैं। खासतौर से अगर आप Citi-branded Credit Card EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करते हैं, तो 3000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, बस इसके लिए नेट कार्ट वैल्यू 29,999 रुपये या उससे ज्यादा होना चाहिए। मान लीजिए आप पूरे बैंक ऑफर का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो 8GB+128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 27,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 29,999 रुपये रह जाएगी। यानी पूरे 10,000 कम में आप वनप्लस पैड को अपना बना सकते हैं। बैंक ऑफर की डिटेल आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
OnePlus Pad में क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं:
दमदार डिस्प्ले और 12GB तक रैम
कंपनी ने वनप्लस पैड को एकमात्र हेलो ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। यह मेटल बॉडी डिजाइन और सामने की तरफ 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। टैब में 11.6 इंच का 3K+ डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2800×2000 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह डॉल्बी विजन डिस्प्ले है और दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस, ओमनी-बेयरिंग साउंड फील्ड टेक्नोलॉजी और चार स्पीकर भी हैं। यह सिर्फ 552 ग्राम वजनी है और 0.65 सेमी पतला है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह ऑक्सीजनओएस 13.1 पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोटोग्राफी के लिए, इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सेल सिंगल कैमरा और सेल्फी के लिए, फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा है। टैब में 5G सपोर्ट, वनप्लस डिवाइस के लिए ऑटो-कनेक्ट फीचर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। वनप्लस पैड में 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510 एमएएच की बैटरी है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट है। कंपनी का कहना है कि यह 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और फुल चार्ज कर 12.4 घंटे तक लगातार वीडियो देखें जा सकते हैं। इसमें 30 दिन का स्टैंयबाय टाइम भी मिलता है।