एक पेड़ माँ के नाम, नगर में 2024 पौधरोपण का लक्ष्य: मौसम बिसेन
बालाघाट । भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री एवं शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मौसम बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एक पेड़ माँ के नाम संकल्प के अंतर्गत 21 से 28 जुलाई तक पौधारोपण विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। इसी कड़ी में बालाघाट नगरपालिका, सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक संस्थाओं समितियों, संघो, प्रबुद्ध जनों के द्वारा सामूहिक रूप से 2024 पौधों का शहरी क्षेत्र में रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पर्यावरण अनमोल धरोहर : मौसम बिसेन
प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए जिले में जगह-जगह जन सहयोग से पौधों रोपण जारी है। श्रृंखला में मौसम बिसेन ने सांस हो रही है काम आओ पेड़ लगे हम के संकल्प के साथ पौधारोपण महा अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों से जुड़ने की अपील की है। ताकि हम पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का पुण्य लाभ अर्जित कर सके। जो हमारे आने वाली पीढ़ी की अनमोल धरोहर है, इसे सार संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सबको मिलकर निभानी होगी। मौसम बिसेन ने आगे कहा, आज गुरूपूर्णीमा के पावन अवसर पर मोती तालाब, बजरंगघाट, पुलिस लाइन में पौधारोपण किया जाएगा। जहां बड़ी संख्या में आमजन मानस से अपनी भागीदारी और सहभागिता पर्यावरण संरक्षण के निहितार्थ निर्वहन करने की गुजारिश की है।