अल फलाह टावर में एक दिवसीय जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ मेला का आयोजन संपन्न
संचनालय आयुष विभाग एवं जमाअत ए इस्लामी हिंद रायपुर यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में अल फलाह टावर में एक दिवसीय जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ मेला का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । जिसमे आयुर्वेदिक , यूनानी, होमियोपैथी, एलोपैथी, चिकित्सकों द्वारा नए व पुराने जटिल रोगों का निदान परामर्श एवं निशुल्क औषधि वितरण की गई । जिसमे रायपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों, मोहल्ले से पहुंचकर मरीजो ने ह्रदय रोग, मानसिक रोग, स्त्री रोग, , दांत, नाक, कान , गला, त्वचा, चर्म रोग पेट एवं जोड़ो के दर्द की समस्या इत्यादि से संबंधित चिकित्सकीय निदान एवं निशुल्क दवाई प्राप्त किया। इस आयोजन से लगभग 350 मरीज लाभान्वित हुए। इस निशुल्क स्वास्थ मेला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रमोद दुबे जी ( सभापति ,पूर्व महापौर नगर निगम रायपुर )
विशेष अतिथि श्री शाहिद खान साहब (रिटायर्ड DFO वन विभाग)
डा0 श्रीमती नंदा साहू जी
(जिला आयुर्वेद अधिकारी रायपुर)
श्री शफीक अहमद साहब ( प्रदेश अध्यक्ष JIH छ ग.)
डा0 श्रीमती शगुफ्ता कुरैशी जी (शिविर प्रभारी शासकीय आयुर्वेद औषधालय )
श्री बाकर अब्बास ( उपाध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस )
श्री इंद्रजीत सिंह गहलोत (पूर्व पार्षद सिविल लाइंस )
श्री अमित नायडू,जी
मो0 उबैद उल्लाह खान ( शहर अध्यक्ष JIH रायपुर यूनिट)
जमात ए इस्लामी हिंद रायपुर द्वारा समस्त अतिथिगण एवं चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर संस्था की ओर से
, रजा कुरैशी, फहीम उल्लाह खान ,सुहैब अख्तर , तुफैल कुरैशी , मोहिब खान , मोहसिन नासिर खान , महबूब खान, राशिद खान, अय्यूब खान मो0 असलम ,शेख अमान ,शेख अर्मुगान, मो0 शयान, इबाद खान, शेखअजहर, हैदर, आफताब, साद अफराज , सुल्ताना परवीन, जुवेरिया बानो, उजमा यास्मीन , मुजाहिदा नाहिद, आयशा निकहत , सदफ , नुजहत आबेदा, सना, निगार ,नसीमा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।