अपराधहमर छत्तीसगढ़
फिर एक बार बाइक में रोमांस करते हुए कपल का वीडियो साेशल मीडिया पर हुआ वायरल

दुर्ग. जिले में फिर एक बार बाइक में रोमांस करते हुए कपल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एनएच 56 में बाइक पर लड़की लड़के को कसकर पकड़कर बैठी दिख रही है. दोनों फिल्मी अंदाज में रोमांस करते हुए सड़क पर मौज मस्ती कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने चलती बाइक पर इश्क फरमाने वाले युवक का 4 हजार का चालान काटा है. बता दें कि युवक मैकेनिक है और कस्टमर की बाइक से गर्लफ्रेंड को घूमा रहा था. यातायात पुलिस को वीडियो भेज कर इसकी शिकायत भी कर दी. इसके बाद यातायात पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और युवक का 4 हजार रुपए का चालान काटा.