हमर छत्तीसगढ़

विद्युत विभाग कर रहा किसके इशारे पर काम विद्युत विभाग के साथ घूम-घूम कर कटवा रहे प्रतिद्वंदी विरोधियों के केबल

केबल वार को जन्म दे रहा विभाग विभागीय अधिकारी की संलिपिटता आ रही सामने CSEB के अधिकारी इन दिनों निजी केबल व्यवसाईयों के इशारों पर काम कर रहे हैं जिसमें पूरा विभाग बदनाम हो रहा है सूत्रों की माने तो एक उच्च अधिकारी मास्टरमाइंड बनकर कथित केबल भू माफिया को मदद कर रहा हैं ऐसे अधिकारी के बारे में हम बात कर रहे हैं जो पूर्व में टुटेजा जैसे भ्रष्ट अधिकारी के खास हुआ करते थे आज वही अधिकारी जमकर विभाग में एक भू माफिया केबल माफिया और होटल व्यवसाय जो अपने कर्मों के लिए चर्चित है जिन्हें उनके कुकर्मों की वजह से ही तत्कालीन सरकार ने दरकिनार कर रखा था आज इस भ्रष्ट व्यवसायी के इशारे पर विभाग के उच्च अधिकारी उच्च न्यायालय का हवाला देकर उनके गुंडो के साथ मिलकर प्रतिद्वंदियों के केबल कटवा कर केबल वार को जन्म दे रहा है आपको याद होगा केबल वार केबल वार राजधानी की पुरानी बात हो चली थी मगर इस कथित अधिकारी की वजह से पुनः एक बार फिर केबल वार की पुनरावृति हो सकती है क्योंकि यह अधिकारी कथित भूमिया के इशारे पर काम कर रहा है हम आपको बता दें राजधानी रायपुर में छोटे-छोटे लगभग 100 की संख्या में केबल व्यवसायी है जिनका चूल्हा इसी व्यवसाय से चलता है मगर आज उनका व्यवसाय खतरे पर है उनका परिवार कैसे चलेगा इस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है विभागीय अधिकारी हवाला दे रहे हैं उच्च न्यायालय का मगर यह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि किसने शुल्क दिया है और किसने नहीं ना नोटिस पहुंच रहे हैं कार्यालय तक ना ही कोई सूचना और सीधे कार्यवाही हो रही है वह भी कार्यवाही प्रतिद्वंदी के इशारे पर जो व्यापार में मुकाबला नहीं कर पा रहा है वह विभाग के सहारे केबल कटवा कर केबल वार को जन्म दे रहा है अब ऐसे में मुख्यमंत्री जी को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि यह विभाग मुख्यमंत्री का विभाग है

Show More

Related Articles

Back to top button