सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़
दूसरे चरण में इन 34 हाई प्रोफाइल सीटों पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर की शाम से प्रचार थम गया है, अब 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इससे पहले 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी.
दूसरे चरण में की 70 सीटों में लगभग आधी हाई प्रोफाइल सीटें है जिनमे बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है. इनमे सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल, अमरजीत भगत, शिव कुमार डहरिया, जेसीसीजे के संस्थापक अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी समेत 34 प्रत्याशी शामिल है.
वहीं पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में से 10 सीटें वीआईपी थीं. कुल मिलाकर प्रदेश में 44 सीटें हाई प्रोफाइल हैं.