खेल जगत

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर बोले- उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए…

तिरुपति. विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ रविंद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और टीम के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है। गौतम गंभीर ने कहा कि दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है।

बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से मात दी थी। रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 4188 रनों के साथ अपने टी20आई करियर को खत्म किया है। रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल टी20आई कप्तान भी बन गए हैं, क्योंकि उन्होंने देश के लिए 50 टी20आई मैच जीते हैं और एक विश्व कप भी जीता है, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। 

पत्रकारों से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, “टी20 करियर का अंत विश्व कप जीत के साथ करने से बेहतर और क्या हो सकता है। वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में अपना योगदान देते रहेंगे।” भारत की जीत पर गंभीर ने कहा, “पूरा देश बहुत खुश है। मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं।”

खिताबी मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 और अक्षर पटेल की 47 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। वहीं, इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन बना सकी थी और मुकाबला 7 रनों के अंतर से हार गई थी। हेनरिक क्लासेन ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उनको 17वें ओवर में आउट करके भारतीय टीम की वापसी कराई थी। हार्दिक ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर को भी आउट कर दिया था।  
 

Show More

Related Articles

Back to top button