खेल जगत
ओलंपिक : भारत का 117 खिलाड़ियों का दल लेगा हिस्सा
नई दिल्ली । खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जाएगा। जिसमें इवेंट्स की शुरुआत 24 जुलाई से हो जाएगी तो वहीं ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले इस बार भारत का दल थोड़ा कम है जिसमें 117 एथलीट्स को इस महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए भेजा गया है। इसमें सबसे बड़ा दल एथीलट्स के इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले 29 खिलाड़ियों का शामिल है, जिसके अगुवाई टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा करेंगे। ओलंपिक के इतिहास में ये भारत का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा दल है।