शहर सिरतुन्नबी कमेटी द्वारा जारी 500 रुपय सदस्यता शुल्क पर आपत्ति दर्ज?
रायपुर छत्तीसगढ़ :- रायपुर शहर सिरत कमेटी के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव का अधिसूचना जारी किया गया है जिसमें चुनाव में मतदान का अधिकार पाने के लिए सदस्य बनना अनिवार्य है जिसका शुल्क 500 रुपय प्रति व्यक्ति लिया जा रहा है इस प्रक्रिया पर बैजनाथ पारा के कुछ लोगो द्वारा शहर सिरतुन्नबी कमेटी मे लिखित आपत्ति दर्ज की गई है कि इस प्रक्रिया में एक आम व्यक्ति जो मुस्लिम समाज से तो है लेकिन आपके द्वारा आयोजित चुनाव में मेंबर बनने का शुल्क 500 देने योग्य नहीं है तो वह चुनाव में अपने मत का अधिकार का उपयोग करने में अयोग्य हो जाएगा जो उस व्यक्ती के साथ अन्याय है.
मुस्लिम समाज की स्तिथि परिस्थिति इतनी मजबूत नहीं की हर व्यक्ती आपके द्वारा लगाए शुल्क को जमा करने में सक्षम हो अगर आप चुनाव प्रक्रिया में होने वाले खर्च के लिए इस शुल्क को लागू किए है तो हमारी तरफ से आपको यह सुझाव व निवेदन है की जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहता है आप उससे चुनाव फार्म का शुल्क 25000 / पच्चीस हज़ार तक ले सकते जिससे चुनाव प्रक्रिया में होने वाले खर्च को निकालने में आसानी हो और मतदाता पर इसका बोझ ना आएमतदाताओं पर 500 रुपया शुल्क लागू करने से एक आशंका यह भी है चुनाव प्रकिया को कुछ रसूखदार उम्मीदवार जो पैसों से मजबूत है आपने खास लोगों को आपके द्वारा जारी चुनाव मेंबर शुल्क 500 रुपया जमा करके मेंबर बनाएंगे और अपने पक्ष में वोट करवाएंगे जिससे चुनाव निष्पक्ष नहीं होगा प्रभावित होगा और समाज में इसका अच्छा समाचार नहीं जाएगा आप सभी फाउंडर मेंबर्स से निवेदन है इस प्रक्रिया पर विचार विमर्श करके समाज को अलग साफ सुथरी चुनाव प्रणाली दे और मुस्लिम समाज की छवि को बनाए रखने में सहयोग करें।