भारत

अब अनिवार्य होंगे ये सब्जेक्ट, मंत्री अंसारी बोले- इस्लाम की तालीम के साथ-साथ…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मदरसे में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मदरसे में दीनी तालीम के साथ-साथ मॉडर्न शिक्षा से जुड़े विषय भी अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाएंगे। जिसको लेकर सीेएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों हुए बैठक में करिकुलम बनाए जाने की बात कही थी।

मॉडर्न शिक्षा से जुड़े विषय भी पढ़ाए जाएंगे

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि मदरसे में दीन और इस्लाम की बेहतर तालीम के साथ-साथ मॉडर्न शिक्षा से जुड़े विषय भी पढ़ाए जाएंगे। हमारी कोशिश है कि बच्चे इस्लाम की बेहतर तालीम के साथ-साथ अन्य चीजों के बारे में जाने। यही हमारी कोशिश है। मदरसे में हम गणित, कंप्यूटर और विज्ञान को भी जोड़े ताकि बच्चे का ओवरऑल डेवलपमेंट और करियर ग्रोथ है। मंत्री ने आगे कहा कि मदरसे में एनसीईआरटी के कोर्स जोड़ने जा रहे है। मदरसे में स्किल डेवलपमेंट और कैरियर गाइडेंस के लिए करियर काउंसिल प्रोग्राम लगाया जाएगा। यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चियों के भविष्य को कैसे बेहतर बनाए जाए। उसके लिए प्रयास किए जाएंगे।निदेशक स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है। जो करिकुलम को लेकर के आने वाले दिनों में एक रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को देगी। फिर उसके बाद मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर इसको अगले सेशन में ही करने के लिए कोशिश करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर उन तमाम पहलुओं को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने की कोशिश करेंगे। टीचर्स कि जो भर्ती हो रही है, उसमें भी पारदर्शिता होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button