सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़
अब छत्तीसगढ़ में कुशासन का दौर नहीं : रमन सिंह
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने आचार संहिता के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चार सौ करोड़ रुपये जारी किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अफसर याद रखें अब राज्य में कुशासन का दौर नहीं है। जनता की सरकार है।
डॉ सिंह ने रविवार को एक्स पर कुछ दस्तावेज साझा करते हुए लिखा, “प्रदेश में आचार संहिता के दौरान पीएचई विभाग द्वारा 400 करोड़ की राशि किस प्रकार जारी की जा सकती है?”
उन्होंने आगे लिखा, “विधानसभा चुनाव के परिणाम उपरांत भी जो अधिकारी छत्तीसगढ़ को खरोंच-खरोंच कर लूटने में लगे हुए हैं और अपनी मनमर्जी चला रहे हैं, वो सभी यह याद रखें कि अब कुशासन का दौर नहीं बल्कि जनता की सरकार है।”