हमर छत्तीसगढ़

अब दूसरे राज्य भी हाे रहे हैं राेशन, छत्तीसगढ़ की बिजली से

रायपुर. छत्तीसगढ़ की बिजली से दूसरे राज्य भी अब राेशन हाे रहे हैं। दरअसल  प्रदेश में बिजली में खपत ठंड की वजह से दो से ढाई हजार मेगावाट तक कम हो गई है। ऐसा होने से अब पॉवर कंपनी के पास सरप्लस बिजली हो गई है। इस बिजली को दूसरे राज्यों को बेचने का काम किया जा रहा है। रोज सात से आठ करोड़ की बिजली बेच रहे हैं। बिजली की खपत इस समय साढ़े तीन हजार मेगावाट के आस-पास है। कभी खपत चार हजार मेगावाट तक भी जा रही है। दो माह पहले खपत ने रिकॉर्ड बनाया था और खपत छह हजार मेगावाट के पार हो गई थी।प्रदेश में मानसून के बीच में ही बिजली की खपत का अगस्त और सितंबर में रिकॉर्ड बना। अब ठंड की दस्तक के साथ ही बिजली की खपत में ठंडक आ गई है। ऐसे में ज्यादा खपत न होने के कारण त्योहारी सीजन में बिजली कटौती नहीं करनी पड़ी है। प्रदेश में जो खपत 61 सौ मेगावाट के पार हो गई थी, वह अब चार हजार मेगावाट से कम हो गई है। पीक आवर में खपत कभी कभार ही चार हजार मेगावाट तक जा पा रही है।
ठंड से पहले बना रिकॉर्ड
मानसून की बेरुखी के कारण बिजली की खपत ने अगस्त और सितंबर में खपत का नया रिकॉर्ड बनाया। देश में मौसम के तेवर लगातार बदलने के कारण बिजली की खपत का ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहा। अगस्त का माह बड़े रिकॉर्ड वाला रहा। पहले खपत आधी हो गई इसके बाद खपत ने गर्मी से भी ज्यादा खपत का नया रिकॉर्ड बना दिया। गर्मी में इस बार अप्रैल में खपत 5878 मेगावाट तक गई थी, इस रिकॉर्ड को ब्रेक करके 17 अगस्त को 5892 मेगावाट का नया रिकॉर्ड बना। इसके बाद खपत कम ज्यादा होती रही। बारिश में ब्रेक लगने के कारण अगस्त के अंत से खपत फिर बढ़ने लगी और सितंबर के पहले ही दिन खपत ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दिन खपत 6114 मेगावाट तक चली गई। इसके बाद अक्टूबर में भी खपत पांच हजार मेगावाट से ज्यादा रही, लेकिन अब नवंबर में लगातार ठंड होने के कारण खपत भी लगातार कम हो रही है। अब तो कई बार दिन में खपत तीन हजार मेगावाट से कम और पीक आवर में साढ़े तीन हजार मेगावाट तक जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button