
यूपी में शादीशुदा महिलाओं का प्रेमियों के साथ फरार होने और पतियों को धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेरठ और औरैया में तो प्रेमियों के लिए पति की ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब कौशांबी से ऐसी ही खबर आ रही है। यहां चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई है। जाने से पहले पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड की याद भी दिला गई। कहीं शिकायत करने या प्रेमी के साथ रहने का विरोध करने पर काटकर ड्रम में डालने की धमकी भी दे गई है। पीड़ित पति ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पति की शिकायत पर पुलिस एक्टिव हो गई है। जांच के बाद एक्शन की बात कह रही है। मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित पति राजकुमार साहू के अनुसार 27 मार्च की रात जब वह घर लौटे तो पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। इससे पहले कि पति कुछ कर पाता पत्नी और उसके प्रेमी ने ही उसकी पिटाई कर दी। डायल-112 पर पति ने शिकायत की तो पुलिस पहुंची लेकिन समझाबुझाकर मामला शांत करा दिया। अगले दिन पत्नी ने उससे 50 हजार रुपए मांगे। देने से इनकार करने पर प्रेमी को भी बुला लिया। प्रेमी और पत्नी ने मिलकर दोबारा पति को पीटा और घर में रखा 40 हजार नगद और गहने लेकर दोनों फरार हो गए। पत्नी चार में से दो बच्चों को भी अपने साथ ले गई।
पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं होने पर पति ने सीधे एसपी से शिकायत की। अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कोखराज इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। एसपी का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।