अन्य

राजस्थान में अब ट्यूबवेल से निकल रही आग, स्थानीय लोग हुए हैरान

नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले के बावड़ी कस्बे के तालों का बेरा क्षेत्र में सालों पुरानी बंद पड़ी ट्यूबवेल को वापस शुरू करने पर ज्वलनशील पदार्थ निकलने पर कौतूहल का विषय बन गया।

सालों से बंद पड़े इस ट्यूबवेल से अब आग भी निकल रही है।
जानकारी के अनुसार, बावड़ी कस्बे के तालों का बेरा निवासी अन्नाराम देवड़ा ने अपने खेत में करीब 25 साल पहले ट्यूबवेल खुदवाई थी। जिसमें 5 साल बाद ही लगभग 20 साल पहले ही ट्यूबवेल में पानी कम पड़ने पर ट्यूबवेल को बंद कर दिया था।
अब इस बार ज्यादा बारिश होने पर रविवार को ट्यूबवेल की वापस शुरू करने के लिए कोशिश की गई। सोमवार को इस ट्यूबवेल में पंप डालने के दौरान गैस जैसी बदबू आने पर इनको कुछ शक हुआ तो माचिस की तिल्ली जलाकर देखा तो ट्यूबवेल में आग लगनी शुरू हो गई।

पानी डालकर जैसे तैसे आग पर काबू पा कर पंप को बाहर निकाला गया। ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। ट्यूबवेल मालिक ने इसकी सूचना बावड़ी उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

Show More

Related Articles

Back to top button