हमर छत्तीसगढ़

एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर 3.37 लाख ठगी

रायपुर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से युवती ने युवक से दोस्ती की और वह उसे एम्स रायपुर में नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर 3.37 लाख रूपए वसूल कर फरार हो गया। ठगी की शिकार हुई युवती ने आमानाका थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाठागांव निवासी युवती दुर्गेश्वरी साहू का आरडीए कॉलोनी सरोना निवासी रितेश्वर भुमरकर से फेसबुक पर परिचय हुआ था। गहरी दोस्ती होने के बाद युवती ने नौकरी लगाने की बात कही। रितेश्वर ने एम्स में अपना परिचय होने और स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया और इस पर एम्स प्रबंधन के लोगों को लेनदेन के लिए दुर्गेश्वरी से पैसे खर्च होने की भी बात कही। युवती ने भी खर्च देने सहमत हुई और रितेश्वर ने अपने बताए खातों में 29-3 से 26-7-24 के बीच अलग अलग दिन कुल 3.37 लाख रूपए डिपाजिट कराया और अब तक नौकरी न लगने पर दुर्गेश्वरी ने पैसे वापस देने की बात कही तो वह ना-नुकर करने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने कल रात आमानाका थाने में मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने धारा 318 के तहत मामला दर्ज उसकी तलाश में जुट गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button