हमर छत्तीसगढ़
समय सीमा में संयंत्र नहीं लगाने वाले उद्योगों को तीन दिन के भीतर नोटिस जारी करने…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सभी जिलों के उद्योग और व्यापार केन्द्र के प्रबंधकों की बैठक लेकर उद्योग के नाम पर जमीन लेने के लिए बाद भी उद्योग नहीं लगाने वाले उद्योगपतियों को तीन दिन के भीतर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित नारायणपुर के जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के प्रबंधक कमल सिंह मीणा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उद्योग मंत्री ने सभी जिलों से आए महाप्रबंधको को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच है कि ज्यादा से ज्यादा हाथों में रोजगार हो, हमें रोजगार के साथ उनको काबिल भी बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े।