लाइफ स्टाइलस्वास्थ्य

लोकाट का फल ही नहीं चटनी भी होती है बेहद टेस्टी, नोट करें रेसिपी

गर्मियों में मिलने वाले रंग-बिरंगे फल ना सिर्फ जुबान का स्वाद बेहतर बनाते हैं बल्कि सेहत को भी कई अनगिनत फायदे देते हैं। ऐसे ही एक पीले रंग के फल का नाम लोकाट है। खुबानी जैसा दिखने वाला यह फल गुणों का खजाना है। लोकाट का नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करके दिल की सेहत को अच्छा बनाए रखता है। अगर आप भी लोकाट के फायदे लेना चाहते हैं और यह फल खाते-खाते बोर हो चुके हैं तो अब ट्राई करें लोकाट की टेस्टी चटपटी चटनी। यह चटनी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी होती है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है लोकाट की चटनी।

लोकाट की चटनी बनाने के लिए सामग्री-

-250 ग्राम लोकाट

लोकाट की चटनी बनाने का तरीका-

लोकाट की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले फ्रेश लोकाट के बीज निकालकर इसे बीच में से काटकर अलग रख लें। इस बात का ध्यान रखें, बीज का इस्तेमाल करने से आपकी चटनी में कड़वा स्वाद आ सकता है। उसके बाद एक प्याज भी बारीक काटकर अलग रख लें। अब दोनों चीजों को मिक्सी में डाल दें। मिक्सी चलाने से पहले जार में नमक, चीनी और थोड़ा सा पानी भी डालकर अच्छी तरह पीस लें। आपकी लोकाट की टेस्टी चटनी बनकर तैयार है। इस चटनी को एक एयर टाइट कंटेनर में निकालकर ऊपर से भुना हुआ जीरा, काली मिर्च और चाट मसाला डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। आप इस चटनी को एक हफ्ते के लिए स्टोर करके रख सकते हैं। इस चटनी का स्वाद आलू जैसी कोई भी अन्य सब्जी के बने स्टफ पराठे के साथ बेहद अच्छा लगता है।

Show More

Related Articles

Back to top button