खेल जगत

MI या CSK नहीं…रिंकू सिंह ने बताया KKR के रिलीज करने पर किस टीम से खेलना चाहेंगे?

नई दिल्ली. भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का कहना है कि अगर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) उन्हें इस साल के अंत में होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन में रिलीज करता है तो वह विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में शामिल होना चाहते हैं। रिंकू ने 2018 में केकेआर की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था, तब से लेकर वह इसी टीम का हिस्सा है। आईपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के ठोक महफिल लूटी थी। उनकी इसी आईपीएल परफॉर्मेंस के दम पर रिंकू को टीम इंडिया में जगह मिली थी।

स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर केकेआर उन्हें आगामी नीलामी से पहले रिलीज करता है तो वो किस टीम के साथ खेलना चाहेंगे।

इसके जवाब में रिंकूं सिंह ने आरसीबी का नाम लिया और इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई।

रिंकू सिंह ने कहा, ‘आरसीबी, क्योंकि वहां विराट कोहली हैं।’

इसी बातचीत के दौरान जब उनसे टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में पूछा गया तो वह बोले, “वह बहुत अच्छे कप्तान हैं। मैंने रोहित भाई के अंडर खेला है। वह बहुत शांत हैं और ज्यादा बात नहीं करते। वह बहुत अच्छे कप्तान हैं।”

रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों के हिस्सा थे। वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम के साथ रहे, मगर उन्हें स्क्वॉड में शामिल होने का मौका नहीं मिला। इस बड़े इवेंट के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया। स्टार बल्लेबाज ने आखिरी बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। अब रिंकू यूपी टी20 लीग में एक्शन में नजर आएंगे, जहां वह मेरठ मावेरिक्स की अगुआई करेंगे। यह टूर्नामेंट 25 अगस्त को होने वाला है। रिंकू सिंह की मेरठ टीम 25 अगस्त को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button