भारतसियासी गलियारा

‘सबसे बड़ा दल कोई भी हो CM आप ही रहेंगे’, चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे को …

महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर चेहरा तय नहीं हो सका है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नाम की चर्चाएं हैं. इस बीच, शिवसेना ने दावा किया है कि महायुति में सीट शेयरिंग के वक्त शिवसेना को ही सीएम पद दिए जाने का आश्वासन मिला था. शिवसेना ने यह भी साफ कर दिया कि पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे. इस सबके बीच, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर दिल्ली बुलाया है.

एकनाथ शिंदे गुट का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की वजह से महायुति की शानदार जीत सिर्फ हुई है. शिवसेना नेता संजय शिरसाट का कहना था कि एकनाथ शिंदे के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ा गया था. वे मुख्यमंत्री के रूप में वापसी के हकदार हैं. वो उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button