हमर छत्तीसगढ़
जातीय जनगणना कराये जाने के फैसले का सीएम साय ने किया स्वागत

रायपुर.केंद्र सरकार की तरफ से देश में जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराये जाने के फैसले का प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वागत किया है। उन्होंने इसके साथ ही कांग्रेस को जातीय जनगणना विरोधी बताते हुए निशाना भी साधा है। सीएम साय ने कहा कि, आजादी के बाद किसी भी जनगणना में कांग्रेस ने जातियों की गणना नहीं की। सोशल मीडिया पर किये पोस्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आगामी जनगणना में जातियों की गणना को भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। सामाजिक सद्भाव और देश के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से यह निर्णय अभिनंदनीय है।