मनोरंजन
निकिता की हल्दी सेरेमनी, जश्न में डूबा दिखा देओल परिवार
मुंबई । धर्मेंद्र के घर में एक बार फिर से बैंड-बाजा और बारात वाला मौहाल देखने को मिल रहा है। करण देओल की शादी के बाद अब एक और शादी होने जा रही है जिसकी जश्न में पूरा परिवार डूबा नजर आ रहा है। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की नातिन और सनी-बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। निकिता की शादी मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में हो रही है, जहां पूरा देओल परिवार पहुंच चुका है। जहां बीते दिनों निकिता की मेहंदी सेरेमनी का कार्यक्रम था, वहीं आज हल्दी और संगीत सेरेमनी थी, जिसकी कुछ झलकियां हाल ही में अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।