विधानसभा के नव-निर्वाचित सदस्य सुनील सोनी ने कार्यभार संभाला
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य की षष्ठम विधान सभा के रायपुर दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में विजयी हुए नव-निर्वाचित सदस्य सुनील कुमार सोनी ने विधान सभा में अपनी औपचारिक कार्यवाही पूरी की। उन्होंने विधानसभा भवन में उपस्थित होकर सभी आवश्यक प्रपत्रों को भरा और विभिन्न शाखाओं के कार्यों के साथ-साथ सदस्यों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
सुनील कुमार सोनी ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्वाचन प्रमाण-पत्र भी विधानसभा में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने नव-निर्वाचित सदस्य का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
सुनील कुमार सोनी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। साथ ही, उन्होंने विधानसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
यह उपचुनाव रायपुर दक्षिण क्षेत्र में निर्वाचन के बाद आयोजित हुआ था, जिसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुनील कुमार सोनी को अपना प्रतिनिधि चुना।