सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

नवपदस्थ कलेक्टर अग्रवाल ने किया कार्यभार ग्रहण

राजनांदगांव। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज सुबह कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नवनियुक्त कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल को कार्यभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरिश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव श्री अश्वन पुसाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि श्री संजय अग्रवाल राजनांदगांव में पूर्व के वर्षों में एसडीम,एडीएम तथा नगर निगम आयुक्त के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। डां रमन सिंह के प्रयासों से राजनांदगांव को विकास के मामले में विकसित,सुंदर व अग्रणि शहर बनाने में तत्कालीन कलेक्टरों के साथ किए गए कार्यों में उनकी भूमिका सराहनीय रही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button