भारत

नवजात को बोरी में बांध कचरे में फेंका, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

भोपाल: राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्चे के मिलने से करोद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुराने शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुनसान जगह से गुजर रहे टैक्सी ड्राइवर को नवजात के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. उसने जब गाड़ी से उतर कर देखा तो कचरे के ढेर में एक बोरी में नवजात शिशु रोता हुआ मिला. उसने मामले की सूचना निशदपुरा थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

टैक्सी ड्राइवर को करोद क्षेत्र में कूड़े में मिला नवजात
निशातपुरा थाने के थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया “थाने में सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के करोद में एक टैक्सी ड्राइवर को एक बच्चे के रोने की आवाज आई. आवाज सुनकर उसने जब वहां जाकर देखा तो वहां कचरे के ढेर में एक बोरी में जीवित अवस्था में एक नवजात रो रहा था. जिसकी सूचना उसने तत्काल थाने में दी.” सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को नवजात के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. हालांकि बच्चे की पीठ पर हल्की खरोच लगी है. बच्चे को फिलहाल कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है. डॉक्टर के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन में उसकी हालत पूरी तरह से स्थिर हो जाएगी. पुलिस इस पूरे मामले में घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात को वहां किसने फेंका.

Show More

Related Articles

Back to top button