अन्यखेल जगत

वर्ल्ड कप : न्यूज़ीलैंड ने 4 साल बाद लिया बदला 9 विकेट से इंग्लैंड को हराया …….

Arshad Khan

अहमदबाद : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है जहा न्यूजीलैंड ने पिछले क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुवे 9 विकेट से जीत हासिल की। गुरुवार 5/10/2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए जिसमे जॉय रूट ने 4 चौके वा 1 छक्के की मदद से 86 बॉल पर इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 77 रन बनाए इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने दो चौके वा छक्के की मदद से 42 बॉल पर 43 रन बनाए वही न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 48 रन दे कर 3 विकेट लिए। रूट वा बटलर की जोड़ी जब क्रिस पर थी तो एक समय ऐसा लग रहा था की इंग्लैंड 350 रन बनाएगी लेकिन बटलर का विकेट गिरते ही इंग्लैंड के विकेट ताश के पत्तो की तरह बिखर गए।

283 रनो का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुवात बेहद खराब रही उसका पहला विकेट महज 10 रन के निजी स्कोर पर गिर गया उसके बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रचिन रवींद्र ने ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के साथ बचे हुवे 273 रन महज 36.2 ओवरों में 1 विकट पर हासिल कर लिया। इस दौरान दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की साझेदारी की। कॉन्वे ने 121 गेंद पर नाबाद 152 रन बनाए इस पारी में कॉन्वे ने अपनी पारी में 19 चौके और 3 छक्के लगाए वही रविन्द्र ने 96 गेंद पर 123 रन बनाए रचिन ने 11 चौके और 5 छक्के जड़े। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ सैम करन ने 47 रन देकर महज 1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड के रचिन रविन्द्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Show More

Related Articles

Back to top button