खेल जगत

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर लगाई हैट्रिक

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड का 11वां मैच खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. कीवी टीम की ये लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और नीदरलैंड को हराया था. अब खेले गए तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश चेन्नई में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. कप्तान विलियनसन ने जबरदस्त वापसी कर 78 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि डेरियल मिचेल ने 89 रनों की नाबाद जीताऊ पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी ने बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

NZ बनाम BAN हाईलाइट्स

न्यूजीलैंड ने अभी तक खेले गए वर्ल्ड कप के तीनों मैचों में जीत हासिल कर ली है. 247 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने शानादार शुरुआत की.ऑपनर डेवोन कॉनवे ने फॉर्म जारी रखते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की. हालांकि वह फिफ्टी से चूक गए. वहीं कप्तान विलियमसन और डेरियल मिचेल ने शानदार साझेदारी की .

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा. बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रहा, ऑपनर लिट्टन दास बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट के पहले गेंद पर आउट हो गए, लेकिन पारी को कुछ देर मिराज ने संभाले रखा. फिर विकिट कीपर रहीम और कप्तान शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड के तेज आक्रमक का डटकर सामना किया. मुसफिकुर रहीम ने 66 रन और शाकिब अल हसन ने 40 रन बजबकि महमुदुल्लाह ने 41 रनों की अहम पारी खेली.

न्यूजीलैंड प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

बांग्लादेश प्लेइंग 11

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

Show More

Related Articles

Back to top button