टेक्नोलॉजी

ब्लूटूथ कॉलिंग और हार्ट रेट सेंसर वाली नई स्मार्टवॉच, मिलेगी 7 दिन तक की बैटरी लाइफ

boAt ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस नई वॉच का नाम boAt Chrome Horizon है। इस वॉच की कीमत 2799 रुपये (सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट) है। वहीं, इसके लेदर और मेटल स्ट्रैप वेरिएंट के लिए आपको 3099 रुपये खर्च करने होंगे। इसे आप अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह वॉच तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, रॉयल ब्लू, स्टील ब्लैक और कोको ब्राउन में आती है। इसमें हार्ट रेट और SpO2 सेंसर के साथ 7 दिन तक की बैटरी लाइफ दी गई है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

बोट की इस नई वॉच में आपको 466 x 466 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.51 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस 2.5D कर्व्ड ग्लास का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स का है। वॉच में कंरनी वेक जेस्चर भी ऑफर कर रही है। इसमें आपको वीडियो वॉच फेस और ऐनिमेटेड वॉच फेस भी मिलेंगे। इन्हें आप अपने मूड और स्टाइल के हिसाब से सेट कर सकते हैं। यह वॉच ब्लूटूथ V5.3 कॉलिंग के साथ आती है। इसमें आपको 30 कॉन्टैक्ट्स को सेव करने के ऑप्शन के साथ डायल पैड भी देखने को मिलेगा।

बोट की यह लेटेस्ट वॉच boAt Crest App हेल्थ इकोसिस्टम से लैस है। इसमें आपको हार्ट रेट और SpO2 सेंसर भी मिलेगा। साथ ही यह वॉच स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग भी ऑफर करती है। इसके अलावा इसमें आपको गाइडेड ब्रीदिंग का भी फीचर मिलेगा। वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड से लैस है। इसमें ऑटो ऐक्टिविटी डिटेक्शन भी दिया जा रहा है। वॉच में दी गई बैटरी 300mAh की है। यह बैटरी 7 दिन तक चल जाती है। बैटरी ASAP चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बोट की यह वॉच अलार्म, वेदर, टॉर्च, गेम्स, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, कैलेंडर और कैलकुलेटर जैसे यूटिलिटी टूल भी ऑफर करती है। इसमें इमर्जेंसी SOS अलर्ट, नोटिफिकेशन अलर्ट्स, फाइंड माइ डिवाइस और वॉइस असिस्टेंट जैसे स्मार्ट टूल भी दिए गए हैं। वॉत IP68 डस्ट, स्वेट और स्प्लैश प्रूफ रेटिंग के साथ आती है। यह वॉच एक साल की वॉरंटी के साथ आती है।

Show More

Related Articles

Back to top button