व्यापार जगत

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 19 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. हर दिन सुबह 6 बजे देश भर में पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. वहीं, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं. जबकि कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता भी हुआ है. ऐसे में आप तेल भरवाने के लिए जाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें.

बता दें कि देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल फ्यूल रेट जारी करती हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती है. चलिए जानते हैं कि आज देश भर में पेट्रोल-डीजल किस रेट पर मिल रहा है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

अगर देश के महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ (Petrol Diesel Rates)

आज यूपी में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की कटौती की गई है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 94.37  रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल का भाव 21 पैसे घटकर 87.41  रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके मध्यप्रदेश, राजस्थान,  तेलंगाना और त्रिपुरा में  पेट्रोल और डीजल कीमतों में कमी आई है.

अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल का भाव

वहीं, आंध्रप्रदेश, हरियाणा,कर्नाटक, केरल, पंजाब और  तमिलनाडु में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Show More

Related Articles

Back to top button