भारत

हरियाणा में बन सकता है नया गठबंधन, JJP और AAP आ रहे साथ

चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल समीकरणों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में एक और नया गठबंधन बनने की संभावना है। बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने और बिखराव के कारण बुरी तरह संकट में घिर चुकी जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अब आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन का मूड बनाया है। जेजेपी के प्रधान महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन को लेकर संकेत दिए हैं। दुष्यंत चौटाला की ओर से आप को सर्शत समर्थन देने और गठबंधन की बात सामने आई है।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दुष्यंत चौटाला यह चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी अगर कांग्रेस से अलग हो जाए तो जेजेपी गठबंधन कर लेगी लेकिन अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे का समर्थन करते रहे तो जेजेपी का उनसे गठबंधन नहीं होगा। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत साथ-साथ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

आप को ही पहल करनी होगी: दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अभी गठबंधन को लेकर किसी दल से बातचीत नहीं हुई है। दुष्यंत के मुताबिक हरियाणा में पूरे पाँच साल की स्थायी सरकार चाहने और चलाने वाले दलों के साथ जेजेपी का गठबंधन किया जा सकता है। वहीं चौटाला ने कहा कि जेजेपी का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन हो, इसके लिए पहले आप को ही पहल करनी होगी। फिलहाल, जेजेपी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

बीजेपी से अलग हो चुकी जननायक जनता पार्टी इस वक़्त संकट में है। उसके सामने अपना वजूद बचाने की चुनोती है। हाल ही में उसके 10 में से 6 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव में जेजेपी और आम आदमी पार्टी के चुनावी समीकरण एक साथ सामने आ सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर लोक सभा चुनाव लड़ा था लेकिन गठबंधन की कोई सीट नहीं जीत सकी थी। हालांकि आप और जेजेपी के बीच गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

जेजेपी के प्रधान महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 1 सितंबर से पहले जेजेपी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी। जिसमें हरियाणा की अलग-अलग सीटों को लेकर तय किए जाने उम्मीदवारों पर चर्चा होगी और इसके बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button