अपराधभारत

पड़ोसी ने की छेड़छाड़, आहत होकर लड़की ने की आत्महत्या

शामली जिले थाना झिंझाना अंतर्गत में 16 साल की लड़की ने छेड़छाड़ से आहत होकर जहर पीकर आत्महत्या करा ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक उनके ही पड़ोस का रहने वाला है, जो उनकी बेटी पर अदालत में लंबित मामले को वापस लेने के लिए दबाव डाल रहा था. इसे लेकर वह आए दिन किशोरी के साथ छेडख़ानी करता और युवक पीड़िता को काफी परेशान कर रहा था.

किशोरी ने कई बार युवक का विरोध किया, लेकिन आरोपी नहीं माना, जिससे तंग आकर मंगलवार को जहर खा लिया. उसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया.

Show More

Related Articles

Back to top button