हमर छत्तीसगढ़

जिला अस्पताल में लापरवाही पड़ी भारी..कलेक्टर ने सिविल सर्जन समेत 18 डाॅक्टरों को थमाया नोटिस..

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने मंगलवार शाम धमतरी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अस्पताल में फैली बदबू और गंदगी देख कर कलेक्टर ने सिविल सर्जन और डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई।कलेक्टर ने पाया कि मरीजों को दिया जाने वाला खाना बेहद खराब क्वालिटी का है। निरीक्षण के समय अस्पताल के कई कर्मचारी नदारद भी मिले।

कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण के बाद खलबली मच गई है। अस्पताल में डॉक्टरों के नदारद होने पर कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक दिन पहले कलेक्टर नम्रता गांधी धमतरी जिला अस्पताल की हालत देख जमकर भड़की थी। सिविल सर्जन एसके टोन्डर को भी नोटिस जारी हुआ है। क्योंकि जिला अस्पताल की देख-रेख की जिम्मेदारी इन्हीं के हाथों में रहती है।

जिन कर्मचारियों व डाॅक्टरों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें डाॅ रश्मि साहू, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. आशीष खालसा, डॉ. राकेश साहू, डॉ. हर्षा जीचकर, डॉ. तेजस साहू, डॉ. रविकिरण शिंदे, डॉ. पूजा चन्द्राकर, डॉ. विभोर नंदा (सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ. उत्कर्ष नंदा (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. पीतांबर प्रधान (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. जेएस खालसा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. मेहताब अहमद (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. समीक्षा चरयाणी (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. निधि ध्रुव (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. लोकेश साहू (पैथोलॉजिस्ट) शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button