सियासी गलियारा
एनसीपी का आणंद सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान, बढ़ेंगी कांग्रेस उम्मीदवार की मुश्किलें
अहमदाबाद | मध्य गुजरात की आणंद लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है, अगर नेशनालिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी चुनाव मैदान में कूद जाती है| एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के बावजूद जयंत पटेल ने आणंद सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है| जयंत पटेल एनसीपी के नेता है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है| जिसमें लिखा है ‘मित्रों से साथ विश्वासघात करना हमें नहीं आता, इसलिए हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे|’ जयंत पटेल अगर आणंद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस मुश्किलें बढ़ जाएंगी| कांग्रेस ने आंकलाव से सीटिंग विधायक अमित चावड़ा को आणंद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है| जबकि भाजपा ने आणंद सीट पर मौजूदा सांसद मितेष पटेल को टिकट दिया है|