नक्सलियों ने अगवा किए मजदूरों को किया रिहा..एक ने अपने पिता को फोन पर बताया- मैं सुरक्षित हूं, घर आ रहा हूं..
सुकमा। सुकमा जिले में जल जीवन मिशन कार्य में लगे एक ठेकेदार समेत 4 मजदूरों का नक्सलियों ने रविवार को अपहरण कर लिया था। जिन्हें मंगलवार को रिहा कर दिया है। इस घटना की जानकारी के बाद जहां मजदूरों के परिजन माओवादियों से सुरक्षित रिहाई की गुहार लगा रहे थे। वहीं पुलिस अधिकारियों इस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए थे।
गौतरलब है कि सुकमा जिला के जगरगुंडा स्थित सिंगावरम गांव में जल जीवन मिशन का काम चल रहा था। रविवार की शाम नक्सलियों ने काम पर लगे 3 मजदूर और ठेकेदार को बंदूक की नोक पर अगवा कर अपने साथ ले गये थे। इसके साथ ही नक्सलियों ने काम में लगे एक जेसीबी को भी अपने साथ ले गये थे। नक्सलियों के इस अपहरण कांड के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी थी।
अगवा मजदूरों के परिजन लगातार सुरक्षित रिहाई की मांग को लेकर नक्सलियों से अपील कर रहे थे। बताया जा रहा है कि 2 दिन तक बंधक बनाकर रखे मजदूर और ठेकेदार को नक्सलियों ने आज मंगलवार की सुबह तीसरे दिन सभी को रिहा कर दिया है। रिहाई से पहले अगवा एक मजदूर ने अपने पिता से फोन पर बात कर जानकारी दी। अपने पिता से कहा कि मैं सुरक्षित हूं, घर आ रहा हूं।